nsa-ajit-doval

NSA Ajit Dovals security lapse Case: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक के मामले में गृह मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए 3 कमांडो को सर्विस से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा डोभाल की सुरक्षा में लगे डीआईजी और कमांडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है।

इसी साल फरवरी के महीने में एनएसए डोभाल के घर में घुसपैठ की एक कोशिश की गई, जिसे उनकी सुरक्षा में चूक माना गया। इसी के मद्देनजर ये कड़ी कार्रवाई हुई है । एक संदिग्ध शख्स कार लेकर डोभाल के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था।

हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि उसकी बॉडी में चिप लगी है और रिमोट से चलाया जा रहा है। जांच में उसकी बॉडी में कोई चिप नहीं मिली। गिरफ्तार शख्स की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले शांतनु रेड्डी के तौर पर की गई। बताया गया था कि उसने नोएडा से रेड कलर की कार किराए पर ली थी। इसी कार को लेकर वह अजीत डोभाल के घर पहुंचा था। कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं। बता दें कि डोभाल की सुरक्षा सीआईएसएफ करती है। उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है।