corona-covid-19-case

नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अबतक देशभर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 31  हजार के पार पहुँच चुका है। भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार अब तक देश में 31,332 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 1007 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है। वहीँ करीब 7,695 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9,318 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहाँ अब तक 3,744 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहाँ अबतक 3314 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। यहाँ देखें किस राज्यन में COVID-19 के कितने मामले सामने आए हैं।

 

S. No.  States  ConfirmedCuredDeath
1Maharashtra93181388400
2Gujarat3744434181
3Delhi3314107854
4MP2387377120
5Rajasthan236476851
6Tamil Nadu2058116825
7UP205346234
8Andhra125925831
9Telengana100432126
10West Bengal72511922
11J&K5651768
12Karnataka52320720
13Kerala4853594
14Bihar366642
15Punjab3227119
16Haryana3102093
17Odisha118381
18Jharkhand103173
19Chandigarh56170
20Uttarakhand54330
21Himachal40251
22Assam38271
23Chhattisgarh38340
24Andaman33150
25Ladakh22160
26Meghalaya1201
27Puducherry830
28Goa770
29Manipur220
30Tripura220
31Arunachal110
32Mizoram100
Total confirmed cases31332*76961007