pakistan-bomb-blast-in-kash
source: twitter

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा पकिस्तान के अंदर घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह करने से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा का उलंघन करने की हिमाकत की है। कश्मीर में पाकिस्तानीविमान के घुसपैठ की खबर आ रही है। अभी अभी प्राप्त खबर के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के पुंछ और राजौरी में बम गिराए हैं। पाकिस्तानी विमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया और बम गिराने के बाद वापस लौट गए। हालाँकि अभी तक भारत सरकार ने पाकिस्तानी हरकत की पुष्टि नहीं की है। भारतीय रक्षा सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी विमान से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय वायु सेना ने तुरंत एक्शन में आते हुए पाकिस्तानी विमानों को वापस खदेड़ दिया है।

पाकिस्तान के बालाकोट में एयरफोर्स के हमले के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। बुधवार रात जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलाबारी होती रही। भारत ने जवाबी फायरिंग में पाक की 5 चौकियां तबाह की हैं। इस बीच पंजाब से लगती पश्चिमी सीमा पर हलचल तेज है।

 भारत ने भी पाक का F-16 विमान गिराया

इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय सेना ने पकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है। वहीँ पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि हमने भारत के दो विमान गिरा दिए हैं। जिनमें से एक पाकिस्तान वाले एरिया में गिरा है जबकि दूसरा कश्मीर में गिरा है। पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि उन्होंने भारत के एक पायलट को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि भारत की ओर से कहा गया है कि हमारा एक विमान मिग-17 कश्मीर के बडगाम में क्रैश हो गया है। जिसमें दो पायलट के शहीद होने की खबर है।