petrol price in jharkhand

petrol price in jharkhand : देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने नए साल के अवसर पर राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। हेमंत सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री सोरेन के इस फैसले के बाद आम जनता को पेट्रोल की बढ़ती कीमत से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर यह घोषणा की है। हालांकि इसका फायदा मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को ही मिलेगा। नई दर 26 जनवरी, 2022 से लागू होगी। अभी झारखंड में पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, लेकिन हेमंत सोरेन की घोषणा के बाद यदि इसमें 25 रुपए कम किए जाएं तो पेट्रोल के दाम 75.52 रुपए प्रति लीटर रह जाते हैं।

इस योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा। राज्य के राशन कार्डधारियों को मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने 25 रुपए की छूट दी जाएगी। यह राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी। एक कार्डधारी को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल की खरीदारी पर यह छूट दी जाएगी। झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपए की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।