pm-modi-in-varanasi

वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी ने इसके साथ अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए हलफनामा के मुताबिक 31 मार्च 2019 तक उनके पास 38,750 रुपए नगद थे। इसके अलावा गांधीनगर की SBI ब्रांच में 1,27,81,574 रुपए की एफडी और 4,143 रुपए सेविंग खाते में जमा हैं। हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल चल संपत्ति 1,41,36,119 रुपए है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरा हलफनामा पढ सकते हैं। एजुकेशन की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र ने वर्ष 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर आफ आर्टस और वर्ष 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर आफ आर्टस की डिग्री हासिल की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी ने नामांकन के दौरान दिया गए हलफनामा की कॉपी