Deoghar International Airport

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर झारखंड और बिहार में रहेंगे। जहां झारखंड को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वहीं बिहार में पीएम मोदी विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन पर संबोधित करेंगे। झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर को आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। एयरपोर्ट के अलावा पीएम मोदी 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद झारखंड में दोपहर करीब 2:20 बजे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। बता दें कि देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह झारखंड की राजधानी रांची के बाद अब दूसरा एयरपोर्ट बन गया है।

भारत में 2014 से पहले मात्र 74 एयरपोर्ट ही थे। वहीं बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार के बाद अप्रैल 2022 तक भारत में एयरपोर्ट की संख्या 140 हो गई है। देवघर के बाद पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन पर संबोधित करेंगे।