प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात जा रहे हैं। तीन दिनी यात्रा के दौरान पीएम का व्यस्त कार्यक्रम है। यात्रा के दौरान वे कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि इस साल के आखिरी में गुजरात में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री की यह गुजरात यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चुनावी साल में प्रधानमंत्री की ओर से गुजरात को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 18 से 20 अप्रैल तक पीएम मोदी गुजरात के अलग-अलग शहरों में 22 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
आज गुजरात पहुंचने पर सबसे पहले शाम छह बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। यहां पीएम छात्रों-अभिभावकों से संवाद करेंगे। मंगलवार को वे बनास डेयरी संकुल में बहुद्देश्यी परियोजनाओं और जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस भी मौजूद रहेंगे। जीसीटीएम दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक केंद्र होगा।
वहीं बनासकांठा में नया डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण संयंत्र 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। नया डेयरी कॉम्प्लेक्स एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है। यह लगभग 30 लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण में सक्षम होगा। ये रोजाना लगभग 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन खोया और छह टन चॉकलेट का उत्पादन करेगा। पीएम बुधवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इंवेस्टमेंट एवं इनोवेशन समिट का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पिछले महीने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के 1 दिन बाद 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था।