Mercedes-Maybach S650 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले में हाल ही में शामिल हुई नई कार एक चलता फिरता अभेद्य किला है। दुनिया की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज की मेबैक S650 गार्ड (Mercedes-Maybach S650 Guard) कार कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। साथ ही यह कार सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खास है। इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है। कार की बॉडी और खिड़कियां दोनों बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ हैं जिसके चलते इस पर AK47 से चली गोलियों का भी असर नहीं होता।
इस कार की कीमत के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। हालाँकि मीडिया में चल रही अटकलों में इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी की इस लग्जरी कार को लेकर तंज कसने शुरू कर दिए हैं। परन्तु पीटीआई के हवाले से एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “मीडिया की अटकलों की तुलना में नई कार की कीमत काफी कम है।
ये हैं पीएम मोदी की नई मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड की खूबियां
- Mercedes-Maybach S650 Guard कार VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है। यह सुरक्षा फीचर किसी प्रोडक्शन कार में दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा प्रोटेक्शन है।
- कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग मिली है। इसमें बैठे यात्री सिर्फ 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी महफूज रहेंगे।
- कार में हाई लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन मिलता है। कार की बॉडी और खिड़कियां दोनों बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ हैं, यहां तक कि इस पर AK47 से चली गोलियों का भी असर नहीं होता।
- कार की खिड़कियों पर पॉलीकार्बोनेट की परत होती हैं। इससे सुरक्षा की एक और लेयर मिलती है। यदि इस कार पर गैस अटैक भी किया जाता है तो इसमें एक विशेष एयर सप्लाई मैकेनिज्म है।
- मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड में स्पेशल रन-फ्लैट टायर मिलते हैं। जिससे हमले के बाद टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह स्पीड पकड़ सकती है।
- कार के फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट की परत चढ़ाई गई है। जो गोली लगने से हुए छेद को ऑटोमैटिक तरीके से सील कर देता है। यह बोइंग AH-64, अपाचे टैंक, अटैक हेलिकॉप्टरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बना होता है।
- कार में सीट मसाजर के साथ एक शानदार इंटीरियर है। इस बैठने वाला शख्स के लिए लेगरूम बढ़ाया जा सकता है पीछे की सीटों को भी बदल दिया गया है।