नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान। पीएम ने आज देश के नाम संबोधन में इन कानूनों को खत्म करने के सरकार के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी दी।
पीएम मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि उनकी तपस्या में कोई कमी रह गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला करती है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को शुरू करेंगे।
मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में भी कोई कमी रह गई थी। हम अपनी बात कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है। आज मैं पूरे देश को ये बताने आया हूं, हमने 3 कृषि कानूनों को वापस (3 Farm Laws Repealed) करने का निर्णय लेते हैं। हम तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संविधानिक प्रक्रिया को खत्म करेंगे।
आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/yp2eBgW7Sr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2021
चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि क़ानूनों का वापस लिया है : नवाब मलिक
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि क़ानून वापस लेने के ऐलान पर ट्वीट कर कहा कि चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि क़ानूनों का वापस लिया है।
“आज से तीनों कृषि क़ानून इस देश में नहीं रहेंगे। एक बड़ा संदेश देश में गया है कि देश एकजुट हो तो कोई भी फैसला बदला जा सकता है। चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि क़ानूनों का वापस लिया है। किसानों की जीत देशवासीयों की जीत है: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक”
आज से तीनों कृषि क़ानून इस देश में नहीं रहेंगे। एक बड़ा संदेश देश में गया है कि देश एकजुट हो तो कोई भी फैसला बदला जा सकता है। चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि क़ानूनों का वापस लिया है। किसानों की जीत देशवासीयों की जीत है: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक pic.twitter.com/woJepkMFgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2021