एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा को आखिरकार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार था। शंकर मिश्रा को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से देशभर में विमान में महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला सुर्खियों में बना हुआ था। इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी सख्त रवैया अपनाया हुआ था। मामले ने जब ज्यादा तूल पकड़ा तब आरोपी शंकर मिश्रा देश में अपनी लोकेशन बदल रहा था।
छह हफ्ते पहले न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने की घटना हुई थी। इस घटना का आरोपी शंकर मिश्रा एक इंटरनेशनल कंपनी में काम करता था। इस मामले के बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा के पिता को भी नोटिस दिया था। फरार आरोपी की दिल्ली पुलिस की दो टीमें तलाश कर रही थी। आखिरकार बेंगलुरु से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शंकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था, ताकि वो देश छोड़कर भाग न सके।
26 नवंबर की है घटना
बता दें कि 26 नवंबर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। इस विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे की हालत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में दिल्ली पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एयर इंडिया की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए सख्त हो गया है और उसने मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया है।
एयर इंडिया ने भी शंकर मिश्रा के खिलाफ एक्शन लिया है। एयरलाइन ने आरोपी पर 30 दिन का बैन लगाया है। वहीं इस घटना के बाद आरोपी शंकर मिश्रा की नौकरी भी चली गई है। अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो ने शुक्रवार को अपने कर्मचारी शंकर मिश्रा को बर्खास्त कर दिया। कंपनी का यह बयान दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी मिश्रा के खिलाफ जांच में सहयोग करने के लिए वेल्स फार्गो तक पहुंचने के बाद आया है।