kaali-poster

3 दिनों से मां काली फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक बवाल जारी है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर भाजपा के साथ हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। ‌राजधानी कोलकाता से लेकर दिल्ली तक भाजपा कार्यकर्ताओं समेत कई हिंदू संगठनों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर बढ़ते बवाल को देखते हुए टीएमसी ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है और विवादित पोस्टर की आलोचना भी की है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। ‌फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है।

दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर किया था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि मां काली उनके लिए मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। महुआ मोइत्रा के इस बयान से टीएमसी ने भी किनारा कर लिया था। वहीं लीना मणिमेकलाई के खिलाफ अब तक चार राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सभी एफआईआर में लीना के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।