Bihar Suraj Kumar-IIT JAM

IIT JAM Result 2022: कहते हैं कि इंसान अगर सच्ची लगन और मेहनत से कुछ करने के ठान ले तो फिर उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं रहता है। इस कहावत को बिहार के एक युवक ने सच कर दिखाया है। दरअसल बिहार के नवादा जिले के सूरज कुमार ने जेल में रहते हुए IIT JAM (आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स) परीक्षा को न सिर्फ पास किया है, बल्कि इस परीक्षा में पूरे देश में 54वां स्थान हासिल किया है। सूरज कुमार पिछले एक साल से बिहार के नवादा जिले की एक जेल में बंद है। सूरज कुमार पर हत्या का आरोप है।

वह बिहार के नवादा जिले में वारसलीगंज थाने के अंतर्गत आने वाले मोसमा गांव का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज को पिछले साल एक FIR दर्ज होने के बाद 10 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। मार्च 2021 में संपत्ति विवाद के मामले में एक व्यक्ति संजय यादव की मौके पर हत्या हो गई थी। जिसके बाद मरने वाले के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। तभी से सूरज से जेल में बंद है।

खास बात ये है कि सूरज ने पिछले साल भी इस परीक्षा को पास किया था और उसे ऑल इंडिया में 34वीं रैंक मिली थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह मर्डर की इस घटना में फंस गया। जेल जाने के बाद भी सूरज के हौसले कम नहीं हुए और उसने जेल में रहते हुए भी यह कारनामा फिर से कर दिखाया है। इस बार सूरज को ऑल इंडिया में 54वीं रैंक हासिल हुई है। इसके साथ ही वह अब आईआईटी रुड़की में एडमिशन लेकर मास्टर डिग्री कोर्स कर सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, सूरज राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करता था। जेल जाने के बाद भी उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और परीक्षा दी। 54वीं रैंक हासिल की। नवादा के एसडीओ और जेल सुपरिटेंडेंट ने सूरज को उसकी सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि ‘जेल बहुत ज्यादा भरा हुआ है। ऐसे में यह सफलता मिलना दर्शाता है कि सूरज में मानसिक तनाव सहन करने और खुद को संभालने की काबीलियत है।’ परीक्षा की तैयारी में जेल प्रशासन ने उसकी काफी मदद की।

यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा मास्टर डिग्री कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस साल आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट ऑफ मास्टर्स यानी आईआईटी जैम एग्जाम 2022 का आयोजन आईआईटी रूड़की (IIT) ने किया था। परीक्षा 13 रवरी 2022 को ली गई थी। आईआईटी जैम 2022 रिजल्ट की घोषणा 17 मार्च 2022 को की गई थी। ऑफिशियल वेबसाइट jam।iitr।ac।in पर आईआईटी जैम स्कोरकार्ड (IIT JAM Score card 2022) चार दिन बाद 21 मार्च 2022 को अपलोड किया गया।

क्या है IIT JAM?

आईआईटी जैम (IIT JAM Exam) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसका संचालन आईआईटी द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए देश के विभिन्न आईआईटीज़ में दो साल के एमएससी डिग्री कोर्स, ज्वाइंट एमएससी पीएचडी, एमएससी पीएचडी डुअल डिग्री समेत अन्य पीजी डिग्री कोर्सेज़ और इंडीग्रेटेड पीएचडी कोर्सेज़ में एडमिशन मिलता है।