Punjabi film industries actress Dalljiet Kaur is no more

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं दलजीत कौर का निधन हो गया है। 69 साल की आयु में अभिनेत्री दलजीत कौर ने अंतिम सांस ली। अभिनेत्री के निधन पर पंजाब फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने गहरा शोक जताया है। ‌बता दें कि दलजीत कौर ने कई पंजाबी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी भूमिका निभाई। एक्ट्रेस के निधन से फैंस शोक में हैं।

दलजीत कौर का निधन गुरुवार को लुधियाना में हुआ। एक्ट्रेस के कजिन हरिंदर सिंह खंगुरा के मुताबिक, 69 साल की दलजीत पिछले 3 सालों से ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रही थीं। पिछले 1 साल से दलजीत डीप कोमा में थीं। एक्ट्रेस का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। दलजीत कौर पंजाबी सिनेमा की शान थीं। उनकी हिट फिल्मों में मामला गड़बड़ है, पटोला, सईदा जोगन, सरपंच, सैदा जोगन, की बनू दुनिया दा, पुत जट्टां दे शामिल हैं।

दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद कौर ने 1976 में ‘दाज’ फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था। दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जबकि पंजाबी में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया। दलजीत कौर ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘पूत जट्टां दे’ (1983), ‘मामला गड़बड़ है’ (1983), ‘की बनू दुनिया दा’ (1986), ‘पटोला’ (1988) और ‘सईदा जोगन’ (1979) शामिल हैं।