agniveer

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में जवानों की भर्ती के लिए पिछले महीने लांच की गई अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय थलसेना ने उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट रैलियों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 19 अगस्त से 12 सितंबर तक तक अलग-अलग इलाकों में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसीक्रम में आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से अग्निवीर भर्ती तैयारियों को लेकर समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर से पूरी व्यवस्थाएं पूर्व में ही पूर्ण करें।

उत्तराखंड में कब-कब, कहां-कहां होगी भर्ती रैली

  1. लैंड्सडाउन, गब्बर सिंह कैंप (कोटद्वार) में 19 अगस्त से 31 अगस्त तक भर्ती रैली होगी। इसमें पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी चमोली, देहरादून, हरिद्वार, और उत्तरकाशी जिले के युवा शामिल होंगे।
  2. अल्मोड़ा, सोमनाथ ग्राउंड, कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत में 20 अगस्त से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले के युवा शामिल होंगे।
  3. पिथौरागढ़, जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में 5 से 12 सितंबर तक अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होगी। इसमें चंपावत और पिथौरागढ़ के युवा शामिल होंगे।

इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी। अग्निवीर का चार साल सेवाकाल रहेगा। इस दौरान हर साल उनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। सेवा समाप्त होने के बाद एकमुश्त राशि भी मिलेगी। सेवा समाप्ति के बाद युवा किसी भी अन्य नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें अन्य नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी।

पौड़ी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

अगस्त महीने में कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए पौड़ी जिला प्रशासन ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने भर्ती परीक्षार्थियों को विचौलियों तथा किसी भी प्रकार के दलालों से सावधान रहने को कहा उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करता हैं उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के किसी भी तरह के विरोध से बचें। भर्ती प्रक्रिया स्थल पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। कहा कि जो भी व्यक्ति ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे में विरोध करते हुए पाया गया उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अगस्त माह में कोटद्वार स्थित कोडिया कैम्प में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, आरटीओ अनिता चंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।