ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। शारदा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र निशांत शर्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के छात्र अतुल कुमार ने एचओडी नितिन राकेश की देखरेख में एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो अस्पतालों के कोरोना वार्डों को सैनिटाइज करने के साथ ही साथ मरीजों तक दवाएं भी पहुंचा सकता है। इससे नर्सिंग स्टाफ को संक्रमण का खतरा भी कम हो सकेगा। यह रोबोट 5 से 10 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है। इसका प्रयोग शारदा अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा।
बैट्री चालित इस रोबोट को रिमोट से संचालित किया जा सकेगा। इसमें सैनिटाइजर जेट लगाया गया है। जैसे ही कोई व्यक्ति अपने हाथ आगे बढ़ाएगा, यह रोबोट उसके हाथों में सैनिटाइजर दे देगा। इस काम के लिए किसी स्टाफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह दूसरों को दवा या अन्य वस्तुएं देने में सक्षम है। छात्र इस रोबोट पर पिछले वर्ष से कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस के सक्रिय होने के बाद इसमें कुछ संशोधन किए गए। जिससे यह मेडिकल टीम को सहयोग करने में सक्षम हो गया।