नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर आ रही है। अभी अभी प्राप्त जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या कर ली है। उनके नौकर ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी कि सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 34 साल के सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। उनकी मौत की खबर फैलते ही पूरे फिल्म जगत (बॉलीवुड़) में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी’ से सुर्ख़ियों में आये सुशांत की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। मुंबई स्थित उनके घर पर पुलिस पहुंच चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में बॉलिवुड का रूख किया था। सुशांत उन गिने चुने कलाकारों में आते हैं जिन्होंने टीवी के बाद फिल्मों में भी अच्छी सफलता हासिल की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे पर ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक से बतौर टीवी एक्टर की थी. परन्तु उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक “पवित्र रिश्ता” से मिली. इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया था. सुशांत ‘केदारनाथ’, ‘एम एस धोनी’ और छिछोरे जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। बतादें कि बीते सप्ताह सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी मुंबई की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।