नई दिल्ली: कोरोना का खौफ दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कोरोना वायरस से दुनियाभर में 4 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में अबतक कोरोना के 73 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के एक लाख 26 हजार से ज्यादा मामले पॉजिटिव आ चुके हैं।
हालाँकि भारत में अभी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। परन्तु कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने पूरी दुनिया से खुद को अलग कर लिया है। भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी सिनेमाहॉल को 31 मार्च तक बंद किया गया। इसके अलावा जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद किया गया।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी कोरोना को राज्य में महामारी घोषित कर दिया था। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही अब हरियाणा के हर स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग होम, अस्पतालों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में ऐसे व्यक्ति ढूंढे जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 14 दिन के अंदर विदेश यात्रा की है। सरकार ने ऐसे तमाम लोगों से स्वयं को अगले 14 दिन तक घर के अंदर खुद को अलग-थलग रखने की अपील की है।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: All cinema halls to remain shut in Delhi till 31st March. Schools and colleges where exams are not being held will also remain closed. #CoronaVirus pic.twitter.com/pbuB1JNFnW
— ANI (@ANI) March 12, 2020