shardajit-foundation

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2022 को शारदा जीत फाउंडेशन द्वारा ग्राम ड़ालाकलां, जिला पलामू, झारखण्ड में नेत्र परिक्षण एवं उपचार कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर 400 से ज्यादा लोगों ने आँखों की जाँच कराई।

जिनमे से करीब 160 से लोगों को चस्मा तथा 200 लोगों को आई ड्राप एवं दवाइयां दी गयी। डॉ. प्रकाश परिमल एवं उनकी टीम ने बताया कि 55 लोगों का मोतियबिंद का ऑपरेशन किया जाना है जिसका खर्च शारदा जीत फाउंडेशन उठाएगी।