Shubhanshu Shukla Return: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनकी Axiom-4 Mission की टीम अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 18 दिन बिताने के बाद आज धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं। Axiom-4 Mission का ड्रैगन ग्रेस स्पेसक्राफ्ट ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन डिएगो के समुद्री तट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया. आसमान से समुद्री तट पर उतरने की प्रक्रिया में 5.7 किलोमीटर की ऊंचाई पर ड्रोग पैराशूट को स्टेब्लिश किया गया. उसके बाद लगभग 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर मेन पैराशूट्स को खोला गया और उसके कुछ ही मिनट के बाद स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट ने समुद्र में लैंड किया. इस क्रू में मिशन पायलट Peggy Whitson, मिशन स्पेशलिस्ट्स – पोलैंड की Slawosz Uznanski-Wisniewski और हंगरी की Tibor Kapu शामिल हैं, जो अपने-अपने स्पेस सूट्स के साथ ड्रगैन स्पेसक्राफ्ट में बैठकर धरती पर आएं हैं.
स्पेसएक्स ने अपने आधिकारिक एक्स पर इस बात को पुष्टि करते हुए लिखा कि, ड्रैगन स्पलैशडाउन कंफर्म हो चुका है. इसके साथ स्पेसएक्स ने शुभांशु शुक्ला समेत सभी चारों एस्ट्रोनॉट्स पर पृथ्वी पर स्वागत किया.
शुभांशु शुक्ला और उनके इस मिशन के क्रू-मेंबर्स ने अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताए और उसके बाद 14 जून की भारतीय समयानुसार 2:50 PM पर स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद हुआ और करीब 4:45 PM IST पर ड्रैगन ग्रेस स्पेसक्राफ्ट ने स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक अनडॉक किया और उसके बाद पृथ्वी की ओर लौटने वाली यात्री शुरू की.
स्पेस स्टेशन से दूर जाने के बाद ड्रैगन कैप्शूल नाम का स्पेसक्राफ्ट कई डिपार्चर बर्न्स करेगा और पहला बर्न हुआ और उसके बाद कई बार बर्न्स हुए. उसके बाद कई प्रोसेस को पूरा किया गया और स्पेसक्राफ्ट ने सफलतापूर्वर और सुरक्षित रूप से मिशन को पूरा करते हुए पृथ्वी पर वापसी की.