Violence on the streets in srilanka

आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में और भी हालात बद से बदतर हो गए हैं। सरकार से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर आकर अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया है। देश के अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

बता दें कि सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को विपक्ष के दबाव में इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राजधानी कोलंबो समेत देश के कई हिस्सों में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच जबरदस्त हिंसक झड़पें हुईं। इनमें रूलिंग पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला की मौत हो गई।

भीड़ ने पूर्व मंत्री जॉन्सटन फर्नांडो के माउंट लाविनिया इलाके में मौजूद आलीशान घर में आग लगा दी। उनके परिवार को बमुश्किल बचाया गया। देश में इस तरह के टकराव का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे प्रमुख शहरों में सेना तैनात कर सकते हैं।

देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक, हिंसा में अब तक कुल चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 119 लोग घायल हैं। बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट की वजह से महंगाई पूरे चरम पर है। लोगों का सरकार के प्रति गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ लंका दिवालिया होने के कगार पर भी पहुंच चुका है।