अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में कल रात अज्ञात बदमाशों ने नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी बीजेपी कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे। मृतक सुरेंद्र सिंह अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी बताये जा रहे हैं। सुरेंद्र सिंह अपने गांव के प्रधान रह चुके थे और क्षेत्र में उनका अच्छा प्रभाव था। वह पिछले कई महीनों से बीजेपी और स्मृति ईरानी के प्रचार में सक्रियता से लगे हुए थे। स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार के दौरान उनकी अहम भूमिका थी। बीजेपी नेता की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश वजह बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौरीगंज के जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान एवं भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। बाइक सवार बदामशों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे। घायल सुरेंद्र सिंह को पहले तो इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परन्तु लखनऊ ले जाते वक्त सुरेंद्र सिंह ने रास्ते में ही दमतोड़ दिया। हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। गांव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: