अलीगढ़ जनपद के धनीपुर विकासखंड स्थित पनैठी, चंडौस विकासखंड के बाहरपुर एवं जवां विकासखंड के बरहेती ग्रामों में उड़ान सोसायटी के द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम समुदाय को जन-जागरूक करने और योजना में ग्रामीण जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपरोक्त ग्रामों में महिला –पुरुष समूह की बैठक का आयोजन, सहभागी ग्राम मानचित्रण, पेयजल एवं स्वच्छता का स्वास्थ्य से सम्बन्ध एवं साबुन से हाथ की आवश्यकता पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी और घरो में पेयजल के सुरक्षित भंडारण एवं पेय जल स्त्रोतों के आस-पास विशेष स्वच्छता बनाए रखने जरुरत बताई गयी।
संस्था के अध्यक्ष डा. ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उड़ान सोसायटी को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अलीगढ़ एवं बुलंदशहर जनपद के ग्रामों में जल जीवन मिशन के गतिविधियों में इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के रूप में कार्य करने का दायित्व सौपा है। संस्था अपनी जनजागरूकता सम्बंधित सुनिश्चित गतिविधियों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर उनके सहयोग से पाईपलाइन आधारित पेयजल योजना के क्रियान्वयन ,रख-रखाव एवं प्रबंधन के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हेतु ग्रामीण समुदाय का क्षमतावर्धन का कार्य कर रही है। मो. इमरान, अधिशासी अभियंता, जल निगम(ग्रामीण) ने इस सम्बन्ध में आगे जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सहयोग से जनपद के समस्त ग्रामीण आबादी को पाइपलाइन के द्वारा घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य तीव्र गति से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद के 187 ग्राम पंचायतों की डी पी आर की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है और 6 उच्च क्षमता पानी की टंकियों का निर्माण कार्य प्रारम्भ भी प्रारम्भ हो गया है और भारत सरकार की मंशा के अनुसार वर्ष 2024 तक जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों को इस योजन से लाभान्वित करने के लक्ष्य के साथ हम तेजी से कार्य कर रहे हैं। उड़ान सोसाइटी की ओर से ग्रामीणों को जागरूक करने के इस कार्य में राकेश कुमार, परियोजना समन्वयक सुशील कुमार शर्मा, गंगेश सक्सेना, डॉली ठाकुर, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।