pollution in the capital Delhi

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज एक बार फिर देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि राजधानी दिल्ली और आसपास क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की हर संभव कोशिश की जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी है, कल्पना कीजिए कि हम दुनिया को क्या संकेत दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई बंद नहीं करेगा और फिलहाल इस पर अंतिम आदेश नहीं देगा। अदालत ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह इसकी सुनवाई करता रहेगा। कोर्ट ने केंद्र सरकार से किए जा रहे उपायों पर सवाल किया। सर्वोच्च अदालत के जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कुछ दिनों में एयर क्वालिटी सुधरने की संभावना है। हम 3 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोर्ट ने अगले 3 दिनों तक प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई सुधार होता है, तो कुछ बैन हटाए जा सकते हैं।