देहरादून: पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में 1 से 15 मई 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2019 मनाया गया। इस संबंध में डॉ० अंजन रे, निदेशक सीएसआईआर-आईआईपी के मार्गदर्शन में कार्यालय, दूरस्त भवनों, आईआईपी कैंटीन / गेस्ट हाउस और आवासीय कॉलोनी के साथ-साथ पास के वन क्षेत्र में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। इस नेक गतिविधि में भाग लेने के लिए कर्मचारियों, छात्रों और कॉलोनी निवासियों /बच्चों को प्रोत्साहित करने और संस्थान को सबसे स्वच्छ स्थानों में से एक बनाने के लिए अपील की गई थी। जिसे स्थानीय संस्थाओं, समुदायों और समाज के लिए एक उदाहरण के रूप में प्रदर्शित किया जा सके।
समापन अवसर पर डॉ. रे ने स्वच्छता के सफल अभियान पर ख़ुशी प्रकट कर इसे अनुशाशन से जोड़ते हुए सभी से प्रति दिन का हिस्सा बनाने का आव्हान किया। स्वच्छता पखवाडा 2019 का समन्वय डॉ. डीसी पांडे और डॉ. सुमन लता जैन ने कियाI इस अवसर पर संस्थान के अमर जैन, प्रमुख वैझानिक, जसवंत राय, प्रशासनिक नियंत्रक सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अभियान में सभी अधिकारियो, कर्मचारियों एवं कोलोनी वासियो का सहयोग रहाI समापन पर समन्वयको ने सभी का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:
सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून मे स्वच्छता पखवाड़ा