jammu-crpf-attack

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बड़े आतंकी हमले में अब तक सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि इस हमले में कई जवान जख्मी हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में जम्मू से श्रीनगर जा रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले पर आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हादसे में अब तक 40 जवान शहीद हो गए हैं। जिस काफिले पर यह हमला हुआ उस काफले में करीब 70 वाहनों मे 2500 से अधिक जवान जम्मू से ट्रांजिट शिविर श्रीनगर जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने सोची समझी रणनीति के तहत पहले हाइवे पर खड़ी एक कार में IED प्लांट कर ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की। काफले में करीब 70 वाहन थे। इस हमले में सीआरपीएफ वाहन के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 12 जवान मौके पर ही शहीद गए, तथा कई जवान घायल गए। हमले के बाद घायल जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल भेजने का काम शुरू किया गया, लेकिन अस्पताल में ले जाते वक्त कई अन्य जवान भी शहीद हो गए। इसके अलावा 25 से अधिक गंभीर रूप से घायल जवानों का इलाज शुरू कराया गया है।

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने इस काफिले पर हमले की साजिश रची थी। विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी लेकर आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले की बस में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि काफिले की जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, उसमें 70 जवान सवार थे। आत्मघाती हमलावर आदिल 2018 में जैश में शामिल हुआ था। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने विस्फोटस्थल के आसपास के इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान चला रखा है। धमाके के बाद अवंतीपोरा से लेकर बीजबेहाडा तक हाईवे पर आम वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।