Elon Musk

एक बार फिर टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क दुनिया में सबसे अमीर बिजनेसमैन हो गए हैं। वहीं अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी की दौलत लगातार घटती जा रही है। एलन मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पोजीशन फिर से हासिल कर ली है। टेस्ला के शेयर 5.5% बढ़कर 207.63 डॉलर पर पहुंच गए है जिस कारण मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है।

ब्लूमबर्ग बिलेयनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की कुल नेटवर्थ 187.1 बिलियन डॉलर (करीब 15.4 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी के सीओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 185.3 बिलियन डॉलर (करीब 15.32 लाख करोड़ रुपए)है। एक समय गौतम अडानी दुनिया के दूसरे नंबर के रईस शख्स बन गए थे। लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी ने इतनी तेजी के साथ दौलत गंवाई कि आज वह 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इस दौरान टेस्ला के शेयरों में तेजी आने की वजह से एक बार फिर से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अभी तक अडानी ने 82 अरब डॉलर गंवाया है. हाल के समय में गौतम अडानी कि संपत्ति 124 अरब डॉलर से घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय है जो बिलेनियर्स की टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। 81.1 बिलियन डॉलर (6.70 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ अंबानी 10वें नंबर पर है।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे पर बिल गेट्स और पांचवें पर वॉरेन बफे हैं। नवंबर 2021 में मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने थे। उन्होंने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया था। अभी कुछ समय पहले एलन मस्क बर्नार्ड अरनॉल्ट से पिछड़ कर दूसरे पोजीशन पर आ गए थे। लेकिन अब एक बार फिर एलन मस्क दुनिया में सबसे अमीर शख्स हो गए हैं।