hans-foundation-10th-anniversary

द हंस फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी बोले द हंस फाउंडेशन देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित द हंस फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित भव्य समारोह में पहुंचे देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी ने द हंस फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं माता मंगला जी के साथ ही द हंस फाउडेंशन की अध्यक्षा श्वेता रावत एवं सह-संस्थापक मनोज भार्गव जी को बधाई देते हुए कहा कि आज आप सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है । यह इस लिए भी महत्वपूर्ण हैं कि आज आपकी संस्था दस वर्ष की यात्रा तक कर चुकी हैं और अब इस यात्रा को स्वर्णिम इतिहास की और बढ़ना है । इसके लिए मैं आपकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।

द हंस फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन भारत रत्न प्रणव मुखर्जी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,समाज सेवी माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज, द हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा श्वेता रावत, सह-संस्थापक मनोज भार्गव, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं हंस जी महाराज एवं माता राजराजेश्वरी देवी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहां की देश में इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही। गांधी जी के विचार और उनकी सोच को सेवा के मार्ग पर उकेरते हुए द हंस फाउंडेशन जिस तरह से हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ा है, इसके लिए मैं माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज और श्वेत रावत जी को बधाई देता हूँ।

भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि देश में हर क्षेत्र में विकास के पायदान पर द हंस फाउंडेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह हम सब के लिए सुखद है। हम आपके शुक्रगुजार हैं। श्री मुखर्जी ने कहां कि द हंस फाउंडेशन स्वास्थ्य-शिक्षा,रोजगार और पलायन की दिशा में जो काम कर रहा है। यह निश्चित तौर पर श्रेयकर है। इसके लिए मैं माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज को बधाई देता हूं। मैं आग्रह भी करूंगा की आप अपनी इस यात्रा में निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे,उन लोगों के लिए सेवा के लिए कार्य करते रहे। जिन लोगों को आज सबसे ज़्यादा मदद की आवश्यकता होती है। देश के उन क्षेत्रों में काम करें। जहां आज के समय में सही मयाने में काम करने की आवश्यकता है।

द हंस फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभागार में उपस्थिति देश-विदेश से पधारे प्रबुद्ध जनों का अभिवादन करते हुए द हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा श्वेता रावत ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यो की रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें पूज्य माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी और आदरणीय मनोज भार्गव के सानिद्ध में उन लोगों और उन क्षेत्रों में सेवा करने का अवसर मिल रहा है। जिन लोगों के साथ खड़े होकर वास्तव में काम करने की बहुत जरूरत है। जिन क्षेत्रों में वास्तव में धरातल पर उतरकर काम करने की आवश्यकता है।

श्रीमती श्वेता रावत ने कहा कि द हंस फाउंडेशन स्वास्थ्य-शिक्षा,दिव्यंगता,रोजगार,पलायन और पेयजल, कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास व ऊर्जा आदि क्षेत्रों  में जो सेवाएं दे रहा है,वह सब आपके सामने है और यह सब इसलिए हो पा रहा है कि आप सब हमारे साथ खड़े है।

द हंस फाउंडेशन के सह-संस्थापक मनोज भार्गव ने इस मौके पर कहा कि हमारी यह दस वर्षों की  यात्रा यकीनन संघर्षों की यात्रा है,जिसमें हम सब के संघर्ष है,श्वेता जी के संघर्ष  है,हमारी पूरी टीम के संघर्ष हैं,और इन संघर्षों के प्रेरक है पूज्य माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी जिनकी प्रेरणा से हम सेवा के इस मार्ग पर चल रहे हैं। जिसके लिए हम सब आपको कोटि-कोटि प्रणाम करते है।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हंस फाउण्डेशन द्वारा समाज के व्यापक हित में किये जा रहे कार्यों को समाज के लिये वरदान बताया है। देश के साथ ही उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, कृषक कल्याण एवं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने में हंस फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को भी उन्होंने सराहनीय बताया है।

हंस फाण्डेशन की 10वीं वर्षगाठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि माता मंगला जी के मार्गदर्शन में हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में विजन 2020 पर काम कर रहा है। इसमें बिजली, पानी, सैनिटेशन, एजुकेशन, हेल्थ, रोजगार व महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ सुधार की दिशा में कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में फाउंडेशन देश भर में मेडिकल मोबाइल वैन के जरिए उन गावों तक पहुंच रहा है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि फाउण्डेशन द्वारा गरीबों के लिए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और आई हॉस्पिटल भी बनवाए हैं, जहां गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। सतपुली में भी फाउंडेशन द्वारा ऐसा ही अस्पताल संचालित किया जा रहा है। फाउंडेशन लगभग 50 मेडिकल मोबाइल वैन भी चला रहा है।  जिससे लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पतालों में मॉर्डन आइसीयू बनाने में भी सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मिड डे मील के तहत हाल ही में उत्तराखंड सरकार और अक्षयपात्र के साथ मिलकर फाउंडेशन ने 09 मिड डे मील किचन बनवाने का फैसला किया है जिसकी लागत लगभग 70 करोड़ की है इन मिड डे मील किचन के जरिए 3,90,000 बच्चों को स्कूलों और आँगनवाड़ियों में गर्म और पौष्टिक आहार दिया जाएगा। फाउण्डेशन द्वारा गवर्नमेंट के 100 स्कूलों में  Modern Science Laboratories, Smart Classes का काम भी चल रहा है। इसके अलावा हंस कल्चरल सेंटर के द्वारा 8 प्राइवेट स्कूलों को गोद भी लिया गया है। जहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा तथा मिड डे मील की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। फाउण्डेशन द्वारा विकलांग जनों के कल्याण के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल अतिथियों द्वारा हंस फाउंडेशन की ‘कॉफी टेबल बुक’ का लोकार्पण किया गया। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में संघर्षों के माध्यम से नया मुकाम हासिल करने वाले ‘द हंस फाउंडेशन’ के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

द हंस फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में पद्मश्री शोभान जी का नृत्य,पार्श्व गायक सुरेश वडेकर और सीलोंग से आए सीलोंग चैंबर चौयर की कलाकारों की प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थिति श्रोताओं का मनमोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में द हंस फाउंडेशन के सीईओ लेफ्ट. जन. एसएम मेहता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित द हंस  फाउंडेशन की 10वर्षगांठ पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का संचालन मशहूर टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य पात्र शैलेश लोढा ने किया। जो इस कार्यक्रम के आकर्षण के केंद्र में रहे।