बीते दिनों देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से ही जारी है। अब तक कई सीटों के नतीजे आ चुके हैं। जबकि कुछ सीटों पर वोटों की गिनती अभी जारी है। अब तक के नतीजों/रुझानों के मुताबिक तीन राज्य बंगाल, केरल और असम में बदलाव नहीं दिख रहा है। यानी एक बार फिर से बंगाल में तृणमूल, केरल में LDF और असम में बीजेपी ही सरकार बनने जा रही है। जबकि तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी डीएमके सरकार बनाने के करीब है। वहीँ पुदुच्चेरी में NDA की सरकार बनने जा रही है।
सबसे पहले बात करते हैं पश्चिम बंगाल की। अब तक आये नतीजों एवं रुझानों के मुताबकि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रचंड बहुमत से आगे बढ़ते हुए लगातार तीसरी बार बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाई है। अब तक आये नतीजों के मुताबिक बंगाल में कुल 292 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस के खाते में 213 सीटें गई है। जबकि बीजेपी के खाते में मात्र 77 सीटें ही आ पाई हैं। वहीँ 2 सीट अन्य के खाते में गई है। लेकिन इस प्रचंड बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अपनी सीट नहीं बचा पाईं।
पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम पर TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें अतिंम चरण में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने शिकस्त दे दी है। सुवेंदु कभी ममता के बेहद करीबी थे लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम को चुना था। ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए नंदीग्राम में अपनी हार की बात स्वीकार की लेकिन टीएमसी वहां रीकाउंटिंग की मांग कर रही है। हालांकि इससे पहले आज को नदीग्राम के नतीजों को लेकर तब गफलत हो गई जब न्यूज एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी के 1200 वोटों से जीतने की बात कही थी।
इसके अलावा असम में कुल 126 सीटों में से 76 बीजेपी के खाते में, 48 कांग्रेस के खाते में तथा 02 अन्य की झोली में जा रही हैं। जवकि तमिलनाडु की 234 सीटों में से 154 सीटों पर DMK, 77 सीटों पर AIADMK, जबकि 16 पर अन्य आगे हैं। वहीँ केरल में 140 सीटों में से एलडीएफ 97, यूडीएफ 41, अन्य 02 पर आगे हैं। इसके अलावा पुदुच्चेरी में 30 में से 14 पर एनडीए 16, यूपीए 08 तथा अन्य 06 सीटों पर आगे हैं।