बिहार के हाजीपुर में एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विहार के जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 29 यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसा रविवार तड़के 3 बजकर 58 मिनट पर हुआ है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच जिस जगह पर ट्रेन पटरी बदलती है उसी जगह यह हादसा हुआ है। हालाँकि कि अभी तक हादसे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए।
रेलवे और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटीं हैं। घायल यात्रियों इलाज के लिए को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, सोनपुर स्टेशन के लिए हेल्प लाइन नंबर 06158221645, हाजीरपुर के लिए 06224272230 और बरौनी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0627923222, पटना में हेल्पलाइन नंबर 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 जारी किया गया है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है।
रेलवे के मुताबिक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और आंशिक रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:
बोन मेरो से पीड़ित बालक को समाजसेवी माता मंगला एवं भोले जी महाराज ने दिया नया जीवन