टीवी कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आज मुंबई में 46 साल की आयु में निधन हो गया है। सिद्धांत जिम में वर्कआउट कर रहे थे उसी तरह उन्हें हार्ट अटैक आया।उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने करीब 45 मिनट तक इलाज किया, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए।
सिद्धांत टीवी शोज कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है, गृहस्थी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार इन्हें जिद्दी दिल माने ना शो में देखा गया था। जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए।
मीडिया संग बातचीत में जय भानुशाली ने सिद्धांत की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे एक कॉमन दोस्त से यह खबर मिली। जिम में वर्कआउट करते हुए उन्होंने दम तोड़ा।