twitter changed logo

Twitter change name & Logo X: सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter के वेब वर्जन पर नीली चिडि़या की जगह अब अंग्रेजी के अक्षर ‘एक्‍स’ (X) ने ले ली है। मस्क ने प्लेटफॉर्म पर तस्वीर के साथ कंपनी के आधिकारिक अकाउंट का नाम भी बदलकर ‘एक्‍स’ कर दिया। अब Twitter को X के नाम से जाना जाएगा।

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से Elon Musk ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए जा चुके हैं। लेकिन नाम और लोगो बदलना अब तक का सबसे बड़ा फैसला है।  बता दें कि मस्क का X कैरेक्टर को लेकर पुराना प्रेम है। Elon Musk की एक Space X नाम की कंपनी भी है। इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं, जिनके वेलकम में ट्वीट करके मस्क ने बताया था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

X प्लैटॉफर्म को लेकर मस्क की बड़ी तैयारी है और इस पर कई और सर्विस भी दस्तक देंगी। बताते चलें कि इस साल अप्रैल में ही Twitter ने अपने पार्टनर से ऑफिशियल डील के लिए X Corp का नाम इस्तेमाल किया था।