Narayan-Rane-gets-bail

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर दिए गए विवादित बयान के बाद गिरफ्तार किए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार देर रात महाड कोर्ट से राहत मिल गई। बता दें कि कोर्ट ने पहले उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था, लेकिन राणे के वकील ने तुरंत जमानत की अर्जी दाखिल कर दी। जिस पर महाड कोर्ट द्वारा रात करीब साढ़े 11 बजे नारायण राणे को 15 हजार के मुचलके समेत अन्य शर्तों पर जमानत दी गई। अदालत ने राणे को 30 अगस्त और 13 सितंबर को महाड पुलिस थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जमानत की शर्तों में यह शर्त भी शामिल है कि राणे भविष्य में इस तरह का कोई बयान नहीं देंगे।

यह भी पढ़े: शिवसेना से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले राणे से बदला लेने के लिए उद्धव ठाकरे पहले ही थे तैयार

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे को थप्पड़ मारने वाला बयान दिया था। राणे के इस बयान के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त की जाने लगी। उनके खिलाफ नासिक, पुणे एवं महाड में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई। फिर पहले उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। और फिर देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।