UP ATS nabs 2 Al Qaeda terrorists from Lucknow

लखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस ने राजधानी लखनऊ में छापेमारी के दौरान एक मकान के अन्दर से दो आतंकवादियों को भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आतंकियों का संबंध प्रमुख आतंकवादी संगठन अल कायदा से बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने आतंकी छुपे होने की सूचना पर आज लखनऊ की मैगों बेल्ट काकोरी के एक मकान को घेरा। एटीएस ने इस मकान से अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों को पकड़ा है। दोनों ही ट्रेंड आतंकी हैं। इनकी योजना तीन दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य भाजपा नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। इस मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है। प्रेशर कुकर बम को निष्क्रिय करने की तैयारी के बीच में पता चला है कि यहां पर मौजूद लोगों की योजना तीन के अंदर भाजपा के सांसद व अन्य नेताओं को बम से उड़ाने की थी।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। साथ ही, एटीएस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी ऑपरेशन में शामिल है। आसपास के घरों को खाली कराया गया। बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। इस बीच लखनऊ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मकान के भीतर भारी विस्फोटक होने की जानकारी मिली है। ऑपरेशन के लिये एनएसजी कमांडो को भी बुलाया गया है। इस बीच जानकारी मिली है कि, इन दोनों संदिग्धों के हैंडलर अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हैं। उमर-अल-बंदी इन्हें निर्देश दे रहा था। सूत्रों से जानकारी मिली है कि, कई बीजेपी नेता इन आतंकियों के निशाने पर थे।

एटीएस के आइजी डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि एटीएस के इस ऑपरेशन में बम और असलहे भी मिले हैं। आतंकियों से पूछताछ हो रह है और हमारी टीम पास के कुछ घरों में भी पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि आशंका है कि पास के घरों में इनके साथियों ने भी ठिकाना बनाया है। पहले स्लीपर सेल में थे, बीते कई दिनों से कश्मीर में एक्टिव होने के बाद लखनऊ पहुंचे थे। इन सभी ने उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की योजना बना ली थी। सीरियल ब्लास्ट का प्लान पाकिस्तान के हैंडलर ने बनाया था जबकि इसको अंजाम देने के तरीके पर अफगानिस्तान में शोध किया गया।

जिन दो आतंकियों को पकड़ा है, उनका संबंध अलकायदा से है। उनके नाम शाहिद और वसीम हैं। जो उन्नाव का रहने वाला है। उसी के घर में दूसरा आतंकी भी छिपा हुआ था। यह दोनों ट्रेनिंग प्राप्त आतंकी हैं। इके घर में काफी गोला-बारूद होने की मिला है। इसके बाद एक टीम उन्नाव भी रवाना हो गई है। शाहिद के मकान को सीज किया गया है। कमांडो घर के अंदर हैं। शाहिद के परिवार वालों से पूछताछ जारी है।