UP board toppers to get one lakh rupees

UP Board Results 2020 Topper : उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 में टॉप करने वाले छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार टॉप करने वाले छात्रों को एक लाख रुपए की नगद राशि तथा एक-एक लैपटॉप देगी। यही नहीं योगी सरकार यूपी बोर्ड टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क भी बनाएगी। सड़क का नाम भी इन टॉपर बच्चों के नाम पर ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी। मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

बतादें कि आज यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। दसवीं में इस साल बड़ौत बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा रिया जैन ने टॉप किया है। रिया ने 96.67 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है। जबकि श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 तथा बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं इंटरमीडिएट में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि 12वीं में एसपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंक के साथ दूसरे और गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें:

यूपी बोर्ड 2020 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों टॉपर एक ही स्कूल से