Kannauj-accident

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे जीटी रोड हाइवे पर एक डबल डेकर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक और स्लीपर बस के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहन आग का गोला बन गए थे। इस हादसे में 20 लोगों के जिन्दा जलने की खबर है। जबकि 21 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 43 लोग सवार थे, बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी। कानपुर रेंज के आईजी का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि शव बुरी तरह जल चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ डीएनए टेस्ट से ही मौत का स्पष्ट आंकड़ा पता चल पाएगा। यहां तक कि बस के अंदर से अभी शव तक नहीं निकाले गए हैं। आईजी ने बताया कि करीब 20 लोग लापता हैं, संभव है कि उनकी मौत हो गई हो।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। सीएम योगी ने घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है।