ias-association-uttarakhand

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा  में गुरूवार को आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर किये गए फिदायीन हमले से एक ओर जहाँ पूरा देश में आक्रोश हैं। वहीँ शोक की इस घड़ी में पूरे देशवासी शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं। सरकारों के अलावा देशवासी भी अपने-अपने तरीके से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आने लगे है। शुक्रवार को उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने ने पुलवामा शहीदों के परिवार को एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ अन्य संगठनों ने भी मदद का एलान किया है।

उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी आईएएस अधिकारी अपने एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों की मदद के लिए देंगे। एक दिन के वेतन से जो भी राशि जमा होगी, उसे सीआरपीएफ के दिल्ली मुख्यालय को भेजा जाएगा। वहीं, घटना को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। देहरादून में भी कई स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

ias-association-uttarakhand

बतादें कि इस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए हैं। कई अन्यों के घायल होने की सूचना है। इस आतंकी हमले में खटीमा से वीरेंद्र सिंह राणा तथा उत्तरकाशी के बनकोट गांव के मोहन लाल रतूड़ी सहित उत्तराखंड के भी दो जवान शहीद हो गये हैं।

उत्तराखंड सरकार शहीदों के आश्रितों को 25-25 लाख व सरकारी नौकरी देगी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत से उत्तराखंड में भी शोक और गुस्से का माहौल है। इस हमले में उत्तराखंड के भी दो जवान शहीद हुए हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य के दोनों शहीदों के एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी और 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

शहीदों के सम्मान में राज्य विधानसभा में शुक्रवार को बजट पेश नहीं किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब वित्त मंत्री प्रकाश पंत सोमवार 18 फरवरी को बजट पेश करेंगे।

पुलवामा शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये व नौकरी देगी योगी सरकार

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों में से 12 जवान उत्तर प्रदेश के हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जायेगा।

शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद व नौकरी देगी मध्य प्रदेश सरकार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में से एक मध्य प्रदेश जबलपुर के अश्विनी कुमार का भी हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अश्विनी की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:

पुलवामा हमले में शहीद 37 जवानों के नाम जारी, 350 किलो विस्फोटक से लैस कार से किया था फिदायीन हमला