WBSSC Recruitment Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती घोटाले मामले की जारी जांच में पश्चिम बंगाल केंद्रीय स्कूल सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन सुबीरेश भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया। सुबीरेश भट्टाचार्य वर्तमान में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. इससे पहले वे 2014-18 तक आयोग के अध्यक्ष थे। गिरफ्तार आरोपी भट्टाचार्य को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत, अलीपुर, कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के समक्ष कल पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने वर्ष 2022 की डब्ल्यूपीए 5538 में जारी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 7 अप्रैल 2022 को मामला दर्ज किया। आरोप है कि पैनल की तैयारी से पहले आरोपी कथित रूप से कई उम्मीदवारों के प्राप्तांक के साथ छेड़छाड़ करने में संलिप्त था और अन्यों के साथ षड्यंत्र में आरोपी ने पूरे पश्चिम बंगाल राज्य के कई स्कूलों में एसएससी घोटाला मामलें में नियुक्ति हेतु अयोग्य एवं गैर-सूचीबद्ध उम्मीदवारों को क्लास IX एवं X में सहायक शिक्षकों के तौर पर अवैध नियुक्ति देने की सुविधा का अनुचित लाभ प्राप्त किया।
इस मामलें में, दो निजी लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार दोनों आरोपी व्यक्ति फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में है। इसके अलावा इस मामलें की प्राथमिकी में नामित आरोपी, पश्चिम बंगाल केंद्रीय स्कूल सेवा आयोग के तत्कालीन सलाहकार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जिन्हें अदालत द्वारा 22 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा। इस मामले में आगे की जांच जारी है।