Ghibli Arts: अगर आप भी सोशल मीडिया यूज करते हैं, तो आप नए घिबली-स्टाइल पोर्ट्रेट ट्रेंड से बिल्कुल भी अंजान नहीं होंगे। दुनियाभर में सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली (Ghibli) जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस वक्त सोशल मीडिया पर जो एक चीज हर प्रोफाइल पर दिख रही है, वह है घिबली आर्ट। एक्स (ट्विटर) से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक तक लोग लगातार AI के जरिए अपनी और सेलिब्रिटीज की कार्टून नुमा तस्वीरों को देखते और इनका इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। सेलिब्रिटी, इंफ्लूएंसर से लेकर आम लोग तक, हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है। सभी बड़े शौक से अपने नए एनीमे-इंस्पायर्ड अवतार को ‘Following the Ghibli Trend’ कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं.
क्या है घिबली (Ghibli)
ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि आखिर घिबली (Ghibli) क्या है इसकी शुरुआत कहां से हुई? और Ghibli इमेज को कैसे जरनेट किया जा सकता है? दरसल Ghibli एक पॉपुलर जापानी एनीमेशन स्टूडियो और एक खास एनीमेशन स्टाइल है. ये पूरी दुनिया में अपने यूनिक स्टाइल, अट्रैक्टिव कहानियों और डीप इमोशन के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Ghibli का असली मतलब क्या है? इसे किसने शुरू किया था? यहां इसके बारे मे डिटेल में जानते हैं.
Ghibli का मतलब
घिबली शब्द लीबियाई अरबी शब्द से लिया गया है. Ghibli शब्द का रियल मतलब है गर्म, तेज और शुष्क हवा, जो नॉर्मली सहारा रेगिस्तान में चलने वाली हवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस शब्द को स्टूडियो के फाउंडर ने इस सोच से रखा था कि वो जापान में एनीमेशन की दुनिया में एक नई और ताजगी देने वाली पावर लेकर आएंगे. इस नाम का मोटीव था कि स्टूडियो भी वैसी ही पावर और क्रिएटिविटी ऑफर करे, जैसी तेज हवाएं अपने रास्ते में हर चीज को बदल देती हैं.
कब हुई Studio Ghibli की शुरुआत?
Studio Ghibli की शुरुआती 1985 में जापान के दो पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर हयाओ मियाजाकी और इजरियो टाकहाता ने की थी. इन दोनों ने मिलकर एक नया एनीमेशन स्टूडियो बनाया, जिसका मोटीव हाई क्वालिटी वाली, दिल को छूने वाली और एनीमेशन फिल्में बनाना था. इस स्टूडियो ने न केवल जापान बल्कि पूरी दुनिया में एनीमेशन के सेक्टर में एक नई दिशा दी है. हयाओ मियाजाकी, Studio Ghibli के को-फाउंडर और चीफ डायरेक्टर है. इनकी फिल्में काफी पॉपुलर हुई हैं जैसे- Spirited Away, My Neighbor Totoro, और Princess Mononoke ने एनीमेशन को एक नया मुकाम दिया है. उनकी फिल्मों में न केवल शानदार फोटो होती हैं, बल्कि सोशल मैसेज भी होता है. मियाजाकी की फिल्मों में अक्सर इमेजनरी वर्ल्ड, जादू, और पावरफुल महिला कैरेक्टर होते हैं. जो दर्शकों को एक जादुई और इमोशन्स से कनेक्ट करती है.
कैसे बना सकते हैं घिबली इमेज?
चैटजीपीटी अपने लेटेस्ट मॉडल GPT-4o का इस्तेमाल कर रहा है. घिबली इमेज जनरेशन इसी मॉडल से संभव हो पाया है. इसका सबसे रोचक पहलू यह है कि यह Studio Ghibli की प्रसिद्ध कार्टून शैली को बखूबी दोहरा सकता है. आप भी आसानी के घिबली इमेज जनरेट कर सकते हैं. Grok एआई टूल की मदद से आप फ्री में Ghibli जैसी इमेज जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले X पर अकाउंट को लॉगइन करें. इसके बाद लेफ्ट हैंड साइड पर दिख रहे Grok के आइकन को चुनें. नीचे की ओर अटेचमेंट के ऑप्शन को चुनते हुए फोटो को अटैच करें. आप चाहें तो फोटो को सीधा कॉपी कर के पेस्ट भी कर सकते हैं. इमेज अटैच करने के बाद Convert to Ghibli लिखें. ऐसा करते ही Ghibli जैसी इमेज जनरेट हो जाएगी. हालांकि Ghibli का कॉपी राइट चैटजीपीटी के पास है.
लोगों को इतनी पसंद क्यों आ रही घिबली स्टाइल तस्वीरें?
घिबली तस्वीरों की खास बात यह है कि इसके कैरेक्टर हाथ से बनाए जाते थे. इनमें हमेशा हल्के पेस्टल रंगों का इस्तेमाल होता था और इन्हें तड़क भड़क से दूर ही दिखाया गया. घिबली आर्ट के विश्लेषकों का कहना है कि घिबली की सादगी और शांति ही लोगों को अपनी ओर खींचती है. ऐसे में कुछ ही वर्षों के अंदर इस स्टूडियो ने करोड़ों लोगों को अपना फैन बना लिया है.
चैटजीपीटी ने इसे वायरल ट्रेंड कैसे बनाया?
चैटजीपीटी ने बीते मंगलवार को अपना बिल्ट-इन इमेज जेनरेशन फीचर शुरू किया. ओपनएआई के जीपीटी-4o टूल ने एआई चैटबॉट को घिबली स्टाइल की तस्वीरें प्रॉसेस करने के फीचर से जोड़ दिया. नतीजा यह रहा कि एआई ने ऐसी फोटोज बनाना शुरू कर दिया, जो कि जापानी एनिमेटर हयाओ मियाजाकी की हाथ से बनाई हुई आर्ट जैसी ही लगती थीं. इसके चलते बुधवार तक घिबली इमेज पूरी दुनिया में वायरल होना शुरू हो गईं.
चौंकाने वाली बात यह है कि यूजर्स के निर्देशों और उसके आधार पर तस्वीरों को घिबली स्टाइल में तैयार करने की चैटजीपीटी की क्षमता ने इसे बाकी चैटबॉट से अलग खड़ा कर दिया. जहां मेटा एआई और एक्स का ग्रोक अभी भी घिबली स्टाइल तस्वीरों में मियाजाकी की तस्वीरों जैसी डिटेल्स नहीं ला पाए हैं, वहीं चैटजीपीटी का यह स्पेशल फीचर देखते ही देखते वायरल हो रहा है.
How to create free Ghibli-style images using ChatGPT?
If you are a free user, here is a step-by-step process to create Studio Ghibli-style images through prompt:
STEP 1: Log on to the ChatGPT website or tap on the app.
STEP 2: Upload your photo by clicking on the ‘+’ sign at the bottom left corner of the prompt box.
STEP 3: Enter the text ‘Ghiblify this’ or ‘turn this image in Studio Ghibli theme’
STEP 4: You will get your desired image in Ghibli Style. Download the image on your device.