नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में अब तक के एक दिन में सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए हैं। जबकि 357 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। यही नहीं इससे पहले 10 जून को देशभर में 9,985, 9 जून को 9,983, 8 जून को भी 8,536 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देशभर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,86,579 हो गई है। जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, वहीँ 1,41,029 लोग ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि कुल 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया जाएगा। वायरल खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन लागू करने को लेकर संकेत भी दिये हैं। जिसमें ट्रेनों के अलावा हवाई सफर पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी जाएगी।
आपको बता दें कि यह न्यूज पोस्ट पूरी तरह से फेक और अफवाह फ़ैलाने वाली हैं। सोशल मीडिया पर चलने वाली ऐसे भ्रामक पोस्ट पर कतई भरोसा न करें।
इस वायरल खबर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने Fact Check किया। PIB ने वायरल मैसेज को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया। PIB ने Fact Check करते हुए ट्वीट किया कि ‘सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। #PIBFactcheck- यह #Fake है। फेक न्यूज फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।
दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।#PIBFactcheck– यह #Fake है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें। pic.twitter.com/DqmrDrcvSz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 10, 2020