कर्नाटक: दो दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की सपथ लेने वाले भाजपा के बीएस  येदियुरप्पा ने विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से चंद मिनट पहले हार स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। येदियुरप्पा ने इस्तीफा देते हुए अपने भावुक भाषण में पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया शायद पहली बार किसी पीएम ने सीएम कैंडिडेट तय किया था। 15 मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाओं की काउंटिंग और रिजल्ट के बाद से ही कर्नाटक की सियासी तपिश ने देश का माहौल गरमा दिया था। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब जेडीएस के कुमारस्वामी का कांग्रेस के समर्थन से कर्नाटक के अगले सीएम बनने का रास्ता साफ़ हो गया है।