15 districts of UP fully sealed

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 21 दिन के लिए किये गए लॉकडाउन का आज 15 वां दिन है। परन्तु कोरोना के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में अब तक कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 5,194 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 402 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 149 लोगों की मौत हो गई है। इसी को देखते हुए कई राज्यों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन का समय और अधिक बढाने या फिर शर्तों के साथ लॉकडाउन खोलने की शिफारिश की है। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने फैसला लिया है कि रात 12 बजे से 15 जिलों के कोरोना प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट एरिया) को सील कर दिया जायेगा। इसमें लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर जिले शामिल है। इन जिलों के कोरोना प्रभावित इलाकों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। यहां तक की सामान की होम डिलिवरी होगी। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

पूरी तरह से सील नहीं होंगे जिले: अवनीश अवस्थी
अभी अभी यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान आया है कि जिन जिलों में 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस है वहां के हॉट स्पॉट सील किए जाएंगे। अवस्थी के मुताबिक, इन सभी जिलों को पूरी तरह से सील नहीं किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर विस्तृत जानकारी कुछ देर के बाद उपलब्ध कराई जाएगी।