ग्रेटर नोएडा वेस्ट में होने जा रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव से पहले आज (रविवार 9 फरवरी को) यहाँ उत्तराखंड की अराध्य देवी माँ नंदा देवी की भव्य डोली शोभायात्रा निकाली गयी। सुबह करीब 9 बजे गौड़ सिटी के समीप पाम ओलंपिया सोसाइटी से शुरू हुई डोली शोभायात्रा शहर की विभिन्न सोसाइटियों कृष्ण वाटिका, इको विलेज 3, हिमालयन प्राइड, रॉयल नेस्ट, पंचतत्व हैबिटेक सोसाइटी, इरोस संपोर्णा, इको विलेज 1, निराला एस्टेट और स्प्रिंग मीडोज से होते हुए द श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर संपन्न हुई। इस दौरान माता की डोली यात्रा में सम्मिलित होने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। ढोल नगाड़ों, छोलिया नर्तकों और विभिन्न झांकियों ने माहौल और भी भक्तिमय बना दिया। उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा से सुसज्जित महिलाओं एवं पुरुषों की टोलियाँ दर्शनीय लग रही थी।
14 फरवरी से सौरभ मैठाणी एवं ललित जोशी विखेरेंगे लोकगीतों की छटा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के प्रांगण में 14, 15 व 16 फरवरी 2025 को होने वाले तीन दिवसीय वसंतोत्सव में इस बार उत्तराखंड के सुपरहिट लोकगायक सौरभ मैठाणी तथा ललित जोशी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। तीन दिवसीय वसंत मेले में उत्तराखंड के खाद्य सामग्री एवं उत्पादकों के बाजार का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
वसंतोत्सव का शुभारंभ दिनांक 14 फरवरी 2025 को
तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 से 16 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक