नोएडा : प्रतिष्ठित एनजीओ मां तारा फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में समस्त चिकित्सा एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में सीएमएस डॉ. पवन कुमार एवं समस्त चिकित्सा कर्मचारी उपस्थित रहे।
मां तारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ समरजीत चौधरी ने बताया कि उनका यह देश का हित में छोटा सा प्रयास है. इस मिशन ने माँ तारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर समरजीत चौधरी, सीईओ सुधाकर दास, संतुनु बरघन, असिम, सुरेंद्र, अर्पणा चौधरी, शिमा दास, रंजना, सुजाता गुप्ता, डॉ. अखिलेश आदि लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे जरूरतमंद लोगों के लिए इस तरह के सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखेंगे।