coronavirus case in delhi : कोरोना वायरस ने दिल्ली मेट्रो में भी दस्तक दे दी है। एक तरफ जहां दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) दिल्ली में मेट्रो को चलाने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है, वहीँ दूसरी तरफ एक बुरी खबर आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्विटर पर बयान जारी कर बताया कि उसके करीब 20 स्टाफ में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। हालाँकि किसी में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। सारे के सारे एसिम्प्टोमेटिक हैं। डीएमआरसी ने कोरोना वायरस की वजह से मार्च के आखिर से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर रखा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद अगली नोटिस तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ़्तार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने रफ़्तार पकड़ ली है। बीते तीन दिनों में दिल्ली में कोरोना के करीब 5 हजार नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हजार के पार पहुँच गई है। इसके अलावा दिल्ली में अबतक इस जानलेवा बीमारी से 650 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आ जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के एक दिन के सबसे ज्यादा 9,851 नए केस सामने आये हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,770 हो गई है। जबकि 6,348 लोगों की बाब तक मौत हो चुकी है। वहीँ दिल्ली में अबतक 25,004 कोरोना के मामले हैं। वहीँ महाराष्ट्र में 77,793 मामलों के साथ नंबर एक पर है। जबकि तमिलनाडु में कोरोना के कुल 27,256 मामले हैं। यहाँ देखें अन्य राज्यों के आंकड़े।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के लगभग 20 स्टाफ #COVID19 से संक्रमित पाए गए हैं उन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है: DMRC अधिकारी pic.twitter.com/JJXWMXL34d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020


