saghan-mission-inderdhanush

नोएडा: जनपद में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 (आईएमआई-4.0) अभियान शुरू हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौला पर एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

डिप्टी सीएमओ एवं उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबेद ने बताया – सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 (आईएमआई-4.0) के तहत नियमित टीकाकरण से किन्हीं कारणों से वंचित रह गए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती को निशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। जनपद में यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया – जनपद में करीब 9400 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके अलावा लगभग 2300 गर्भवती को टीडी का टीका लगाया जाना है। उन्होंने बताया- सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख, बादलपुर, दादरी, जेवर सहित जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बच्चों और गर्भवती को टीके लगाए गये।

डा. उबेद ने बताया- अभियान का द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के कारण 10 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा।उन्होंने बताया- अभियान के तहत जिले के सीमावर्ती इलाकों, ईंट भट्टों, निर्माणाधीन साइट, दुर्गम क्षेत्रों में विशेष रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया – टीकाकरण से अक्सर विस्थापित परिवार छूट जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग आता है। कामकाज के हिसाब से यह लोग विभिन्न प्रदेशों और शहरों में घूमते हैं। इनके बच्चों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा जिले की सीमा (गाजियाबाद, दिल्ली और सिकंदराबाद) से सटे इलाकों में बसे लोगों के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया टीकाकरण के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गयी है।
यह टीके लगाए जा रहे हैं।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी (टिटनेस डिप्थीरिया) का टीका लगाया जाएगा।