today-chankya-exit-poll

Exit Poll 2022 : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन का मतदान आज शाम को पूरा हो चुका है। अब 10 मार्च को मतगणना शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे परिणाम निकलने लगेंगे, जबकि दोपहर तक तसवीर साफ हो जाएगी। इसबीच मतगणना से पहले विभिन्न एजेंसियों की तरफ से किए गए वोट सर्वे (एग्जिट पोल) के नतीजों जारी कर दिए हैं। अब तक सबसे सटीक सर्वे करने वाली एजेंसी चाणक्य टुडे ने भी एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं। टुडेज चाणक्य-न्यूज 24 के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी सरकार की सरकार बनने जा रही है। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी लहर है। टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 294 सीटें मिल सकती हैं। जबकि सपा को केवल 105 सीट ही मिल रही हैं। वहीँ वोट प्रतिशत की बात करें तो BJP+ 43% ± 3%, SP+ 35% ± 3%, BSP 13% ± 3%, Cong 4% ± 3%, Others 5% ± 3%. नीचे देखें किस पार्टी को कहाँ मिल रही हैं कितनी सीट।

टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, पंजाब में आप को 100 सीटें, जबकि कांग्रेस को मात्र 10 सीटें, अकाली-बीएसपी गठबंधन को 6, बीजेपी को 1 और अन्य को शून्य सीटों का अनुमान है।

टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 43 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती है। अन्य को 3 सीटों का अनुमान है। उत्तराखंड में बीजेपी को 41% वोट मिल सकते हैं।

उत्तर प्रदेशअनुमानित सीट
बीजेपी+294 ± 19
सपा+105 ± 19
बसपा2 ± 2
कांग्रेस+1 ± 1
अन्य1 ± 1

 

उत्तराखंडअनुमानित सीट
बीजेपी+43 ± 7
कांग्रेस+24 ± 7
यूकेडी
आप
अन्य3 ± 3

 

पंजाबअनुमानित सीट
आप100 ± 11
कांग्रेस+10 ± 7
अकाली दल6 ± 5
बीजेपी+1 ± 1
अन्य0 ± 1

 

गोवाअनुमानित सीट
बीजेपी+
सपा+
बसपा
कांग्रेस+
आप
अन्य

 

मणिपुरअनुमानित सीट
बीजेपी+
सपा+
बसपा
कांग्रेस+
आप
अन्य