स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 से की गयी। जिसका उद्देश्य है देश के नागरिक निरोग रहे, उन्हें किसी भी बीमारी का सामना न करना पड़े। योजना के तहत घर और मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के लिए नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना जरुरी है।
इसी मिशन के तहत JIMS (Jagannath Institute Of Management Science) नोएडा ने एक इवेंट का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। इसके अलावा BBA , BCA , BA-JMC एवम B.COM के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा सभी विभाग के 10-10 बच्चों ने कॉलेज परिसर के आस-पास की गलियों और मोहल्लों में जाकर मार्च पास्ट किया और जनमानस को भी जागरूक किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।
इस तरह के आयोजन द्वारा युवाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक किया और इस तरह के कार्यक्रम JIMS (Jagannath Institute Of Management Science), नोएडा आगे भी आयोजित करता रहेगा।