14वां महाकौथिग 2024: दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प का सबसे बड़ा मेला (14वां महाकौथिग 2024) इस बार भी 5 दिनों तक नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। 14वें महाकौथिग मेले के आयोजन को लेकर आयोजन समिति पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा रविवार को नोएडा के सेक्टर-62 स्थित स्वर्ण बेक्वेट हॉल मे मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान एवं लोक गायिका कल्पना चौहान एवं महाकौथिग के अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम महाकौथिग की स्मारिका-2024 का विमोचन किया गया। उसके बाद महाकौथिग-2024 के लिए नई कार्यकारिणी के गठन किया गया। हालाँकि इस बार पिछली कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया। और निवर्तमान कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को सर्व सहमति से एक बार पुन: उन्ही पदों पर मनोनीत किया गया है।

नयी कार्यकारणी में एक बार फिर से वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य घिल्डियाल को अध्यक्ष, हरीश असवाल उपाध्यक्ष, लक्ष्मण रावत महासचिव, सुबोध थपलियाल कोषाध्यक्ष तथा देवेंद्र सिंह रावत को सचिव निर्वाचित किया गया। इसके अलावा कैप्टन यशवंत सिंह रावत को मेला व्यवस्थापक, रेखा चौहान को सांस्कृतिक सचिव, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट को प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। सभी पदाधिकारियो का माला पहनाकर स्वागत किया गया वहीं शपथ पत्र के माध्यम से समर्पित रूप से कार्य करने की मुख्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।

महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने बताया कि इस बार भी 5 दिवसीय 14वां महाकौथिग 21 से 25 दिसंबर 2024 तक नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इस बार महाकौथिग का मंच उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम स्थित भगवान बद्री विशाल के मंदिर की प्रतिकृति के रूप में बनेगा।

बैठक मे उपस्थित महाकोथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, वर्तमान अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान, पूर्व अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी, राकेश गौड़, नरेंद्र बिष्ट, विनोद कपटियाल, सौरभ धस्माना समेत समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।