cm-yogi

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन की संक्रमण दर काफी अधिक है, इसलिए पूरी सजगता बरतना आवश्यक है। उन्होंने लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता और सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग एकत्र न हों। उन्होंने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के 100 से अधिक केस हैं, वहां विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ आज उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के रोगों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिए कोविड एवं नान कोविड अस्पताल स्थापित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस सेवाओं को सुचारु ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड मरीज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस का उपयोग नॉन कोविड  मरीजों के लिए न किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस के लिए इंतजार न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए, कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के अधिक से अधिक कॉन्टेक्ट को चिन्हित करते हुए ऐसे लोगों की जांच कराई जाए उन्होंने टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19  की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए, किसी भी संदिग्ध केस में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए।