नोएडा: नोएडा लोक मंच परिवार की ओर से अंतिम निवास, श्री कृपा शिव शंकर निवास मंदिर, सेक्टर-94, नोएडा में निरंतर चल रहे महामृत्युंजय मंत्र जाप (1,25,000 बार) का समापन सोमवार को विधिवत हवन के साथ संपन्न हुआ। यह हवन दोपहर 12:00 बजे पवित्र वैदिक रीति-विधानों के अनुसार सम्पन्न किया गया।

हवन के उपरांत भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं, समाजसेवियों और नोएडा लोक मंच परिवार के सदस्यों ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस धार्मिक अनुष्ठान में महेश सक्सेना, पंडित उदित नारायण मिश्र, प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, गौरव दुबे, सुमित कश्यप, राजेश्वरी त्यागराजन, आर. एन. श्रीवास्तव, लीका सक्सेना, रेना शमीरी एवं लुबना सैफी सहित नोएडा लोक मंच परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नोएडा लोक मंच परिवार ने सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।